बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने अभिनेत्रियों को महज शो पीस के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परंपरागत सोच को न सिर्फ बदला, बल्कि बॉलीवुड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलाई। झारखंड के जमशेदपुर में 18 जुलाई 1982 को जन्मी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरेली से पूरी की। बाद में उन्होंने लखनऊ और मुंबई से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। इस बीच उनका रुझान मॉड¨लग इंडस्ट्री की ओर हो गया और वह मॉडल के रूप में काम करने लगीं। वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दूसरे स्थान पर रहीं । बाद में उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया। प्रियंका चोपड़ा ने अपने सिने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2002 में तमिल फिल्म से की। वर्ष 2003 में उन्होंने बालीवुड में भी कदम रखा और सन्नी देओल और प्रीति ¨जटा के साथ ‘द हीरो, लव स्टोरी ऑफ द स्पाई, में काम किया। वर्ष 2003 में ही राज कंवर फिल्म अंदाज, प्रियंका चोपड़ा के सिने कैरियर की पहली महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। फिल्म में उनके नायक की भूमिका अक्षय कुमार थे। इस फिल्म के लिए उन्हें नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। वर्ष 2004 में ही प्रियंका चोपड़ा को सुभाष घई की फिल्म’ ऐतराज‘में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई। यह दूसरा मौका था जब किसी अभिनेत्री को सर्वŸोष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था। इससे पहले काजोल को फिल्म गुप्त के लिए यह अवार्ड दिया गया था। वर्ष 2008 में प्रियंका चोपड़ा की एक और अहम फिल्म’ फैशन’ प्रदíशत हुई । फैशन की दुनिया को दर्शकों से रूबरू कराती मधुर भंडारकर निíमत इस फिल्म में प्रियका चोपड़ा एक उभरती मॉडल की भूमिका में दिखाई दी । फिल्म में अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ ही फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गई । प्रियंका चोपड़ा अपने एक दशक लंबे सिने कैरियर में अब तक 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी है । उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है- प्लान’ किस्मत’ असंभव’ ब्लैकमेल’ करम’ वक्त’ यकीन’ बरसात’ ब्लफ मास्टर’ आपकी खातिर’ सलामे इश्क’ बिग ब्रदर’ लव स्टोरी 2050’ गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ चमकू’ द्रोण’ दोस्ताना’ कमीने‘ प्यार इंपोसिबल’ डॉन’ व्हाटस योर राशि’ अंजाना अंजानी’ डॉन 2‘अग्निपथ’ सात खून माफ’ बरफी‘आदि । प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ओल¨पक कांस्य विजेता मेरीकाम की ¨जदगी पर बन रही फिल्म में मेरीकॉम का किरदार निभा रही है। प्रियंका की आने वाली फिल्मों में क्रिश 3’ जंजीर और गुंडे प्रमुख है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने गाए दो गीत इन माय सिटी और एक्जॉटिक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर पार्श्वगायक भी अपना कदम रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें