यह है इटली के प्राचीन शहर पेस्तम स्थित टेंपल ऑफ नेप्च्यून(वरुण
देवता का मंदिर). 450 वर्ष ईसा पूर्व निर्मित इस मंदिर में छत और दीवारें नहीं हैं.
इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसकी चौड़ाई इसकी लंबाई से ठीक आधी है और इसकी ऊंचाई
इसकी चौड़ाई से ठीक आधी है. इस मंदिर में एक भीतरी कमरा भी है जहां शायद कभी वरुण
देव की कोई प्रतिमा रही होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें