मनोज कुमार
साल के दो महीने खास होते हैं जिनमें पहला महीना अप्रेल का होता है। इस
महीने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी, पंडित माधवराव सप्रे और राजेन्द्र माथुर
के नाम है तो दूसरा महीना मई का है। मई की पहली तारीख श्रमजीवियों के नाम
है जिसे हम मजदूर दिवस के नाम पर जानते हैं। इसी महीने की तीन तारीख को
प्रेस दिवस है और तीस मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाते हैं। ये दोनों
महीने बेहद अर्थवान हैं, खासकर पत्रकारिता के लिये। यहां मैं मीडिया षब्द
से परहेज करने की कोषिष करूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि मीडिया का अर्थ
पत्रकारिता से एकदम जुदा है। बहरहाल, हम पत्रकारिता के संदर्भ में बात
करेंगे। पत्रकारिता के संदर्भ में दो बातें हैं कि इन दोनों महीनों की
तारीख पत्रकारिता के पुरोधाओं से जुड़ी हुई है और इन तारीखों का सीधा
संबंध कलम से है। मेरी बातें उलझी उलझी लग सकती हैं किन्तु इस पर जब
विस्तार से लिखी गयी मेरी बातों को पढ़ेंगे, मनन करेंगे तो षायद आप भी
मुझसे सहमत होंगे।
दादा माखनलाल की विष्व प्रसिद्व रचना है पुश्प की अभिलाशा। इस कविता
में उन्होंने फूल की विन्रमता का बखान किया है और इससे जुड़ी बात कलम की
मैं कहता हूं। कलम भी आपको विनम्रता सिखाती है। आप देखेंगे कि आमतौर पर
कलम नीचे की तरफ होती है अर्थात वह विनम्र है। पत्रकारिता भी विनम्रता
सिखाती है और विनम्र पत्रकारिता ही दुनिया बदलने की ताकत रखती है। तलवार
नीचे की तरफ होगी तो वह भीरूपन का परिचायक होगी किन्तु कलम ऊपर की तरफ
होगी तो उसकी अकड़ दिखेगी। क्या कलम अकड़ दिखा सकती है? नहीं, कभी नहीं।
कलम की प्रकृति रचने की है, सिखाने की है और रचियता हमेषा विनम्र होता
है। जो लोग आस्तिक नहीं हैं वे भी इस बात को मानेंगे कि ईष्वर, अल्लाह,
ईषु, गुरूनानक किसी ने भी, कहीं भी विनयषील व्यवहार के अलावा कोई सीख
नहीं दी है।
जब हम यह मानते हैं कि कलम विन्रम है तो भला हममें विनम्रता क्यों नहीं
आना चाहिए। पत्रकारिता का दायित्व समाज के किसी भी दायित्व से बड़ा है।
दूसरे दायित्व कम नहीं हो सकते हैं किन्तु उनमें कहीं न कहीं, लाभ की
लालसा बनी होती है किन्तु पत्रकारिता में लाभ का कोई लोभ नहीं होता है।
पत्रकारिता सहज रूप् से एक सुंदर, विचारवान और विकसित समाज की रचना करने
की कोषिष है। कुछ लोग इस बात को हजम नहीं कर पाएंगे कि आज जब चौतरफा
पत्रकारिता के व्यवसायिक हो जाने की बात चल रही है, कदाचित प्रमाणित भी
हो चुकी है तब मेरा यह कहना केवल काल्पनिक बातें हो सकती हैं। मेरा उन
सभी लोगों से आग्रह है कि वे इसे दूसरी नजर से देखें। पत्रकारिता तो आज
भी नफा-नुकसान से परे है। आप एक पत्रकार हैं तो आप खबर लिखते हैं समाज के
लिये किन्तु जिस कागज पर खबर छपती है वह वस्तु है और वस्तु का सौदा होता
है। आपकी लिखी खबर षब्द सत्ता है और इसकी कोई कीमत नहीं होती है। पत्रकार
का लाभ इतना ही होता है कि उसे जीवनयापन के लिये वेतन के रूप् में कुछ
हजार रुपये मिल जाते हैं। यदि आप और हम पत्रकार नहीं भी होते तो किसी और
व्यवसाय में भी यही करते। संभवतः इसलिये ही हमें श्रमजीवि कहा जाता है
क्योंकि श्रम ही हमारे जीवन का आधार है। हम सरस्वती के उपासक हैं और
हमारी उपासना का माध्यम हमारी कलम है। इस कलम की विन्रमता देखिये कि यदि
इसे आप सीधा कर देते हैं तो यह लिखने का उपक्रम रोक देती है किन्तु जैसे
ही यह झुकती है, वह नदी के पानी की तरह बहने लगती है। हमारे विचार और कलम
की स्याही एक सुंदर अभिव्यक्ति का माध्यम बनते हैं।
मेरा यह विचार महज एक लेख नहीं है बल्कि एक आग्रह है उस युवा पत्रकार
पीढ़ी से जो इस महायज्ञ में षामिल तो हो गये हैं किन्तु उन्हंे अपनी ताकत
का अहसास नहीं है। वे हर समय भ्रम की स्थिति में रहते हैं। अच्छा लिखना
जानते हैं, अच्छा सोचते हैं और अच्छा करने का जज्बा भी उनमें है किन्तु
उन्हें इस बात का इल्म नहीं है िकवे फकीरी के पेषे में आये हैं। वे
लिखेंगे तो समाज और देष में षुचिता का निर्माण होगा और उनके इस लिखे से
अखबार का मालिक कदाचित मालामाल बनेगा। षुचिता और माल के बीच हमारी नयी
पीढी को तय करना होगा कि वे आखिर उनका रास्ता क्या हो? वे माल की तरफ
भागें या समाज में षुचिता के लिये जो जवाबदारी उनके कंधों पर है, उसे
पूरा करें। इस बात को लिखने में मुझे परहेज नहीं है कि हममे से अनेक
दिग्गज पत्रकार भावी पीढ़ी में कलम का संस्कार उत्पन्न करने के बजाय कमाने
की संस्कृति पैदा कर रहे हैं। भावी पत्रकारों को इस गफलत में नहीं पड़ना
चाहिए। हमें महान पत्रकार दादा माखनलाल की पत्रकारिता को, गांधीजी की
पत्रकारिता को स्मरण में रखकर कलम के संस्कार को आगे बढ़ाना है। झुकने का
अर्थ समझौता नहीं है बल्कि यह विनम्रता है और पत्रकारिता विनम्रता की
पहली सीढ़ी है। पत्रकारिता के अवधूतों के प्रसंग में जो बातें लिखी हैं,
वह मेरी भावना है और मेरा विष्वास है कि कलम के संस्कार की पत्रकारिता
हमेषा अपनी आभा बिखरेते रहेगी।(लेखक मीडिया एवं सिनेमा की षोध पत्रिका
समागम के सम्पादक एवं मीडिया अध्येता हैं।)