शनिवार, 11 सितंबर 2010
अनलकी हैं सलमान नई हीरोइनों के लिए
हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपने दो दशक से अधिक लंबे कैरियर में कई सफल फिल्में दे चुके हैं, जिनमें कुछ सुपरहिट रही हैं, लेकिन उनकी नायिकाओं के बारे में यह बात नहीं कही जा सकती है। उनकी अब तक की फिल्मों में काम करने वाली नायिकाओं पर यदि नजर डाली जाए तो पता लगता है कि जिन अभिनेत्नियों ने उनके साथ अपने कैरियर की शुरुआत की है, उनमें से कुछ को छोड़कर ज्यादातर नायिकाएं फिल्म हिट होने के बावजूद कामयाब नहीं हो पायी हैं। भाग्यश्री, नगमा, रेवती, शीबा, चांदनी, भूमिका चावला, स्नेहा उल्लाल और जरीन खान जैसी अभिनेत्नियों ने सलमान खान के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद वे परदे से गायब हो गईं। इनमें अपवाद स्वरूप रवीना टंडन का नाम लिया जा सकता है, जिन्होंने पत्थर के फूल से सलमान खान के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की और एक लंबी पारी खेली। सलमान के साथ अब अभिनेता शत्नुघA सिन्हा की पुत्नी सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की है। देखना यह है कि वह भी इस फिल्म के बाद अपने कैरियर को सफल बना पाती हैं या सलमान की पूर्व नायिकाओं की तरह कुछ फिल्मों में काम करने के बाद नाकामी के अंधेरे में खो जाती हैं। सलमान खान ने वर्ष 1989 में प्रदíशत फिल्म मैने प्यार किया से अपने कैरियर की शुरुआत की। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म से अभिनेत्नी भाग्यश्री ने भी अपने सिने कैरियर की शुरूआत की। युवा प्रेम कथा पर आधारित यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई । फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान जवां दिलो की धड़कन बन गए और आज तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है, लेकिन अभिनेत्नी भाग्यश्री को फिल्म की सफलता से कुछ खास फायदा नही हुआ। बाद में उन्होंने कैद में है बुलबुल, त्यागी, पायल घर आया मेरा परदेसी और जय मां संतोषी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुई । अभिनेत्नी नगमा ने वर्ष 1990 में प्रदíशत फिल्म बागी के जरिए सलमान खान के साथ अपने सिने करियर की शुरुआत की़। बाद में नगमा ने पुलिस और मुजरिम बेवफा से वफा, यलगार, सुहाग, ¨कग अंकल हस्ती जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में काम करने का अवसर मिला, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नही बना सकी। मौजूदा दौर में नगमा ¨हदी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर भोजपुरी सिनेमा में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है । वर्ष 1991 में प्रदíशत फिल्म सनम बेवफा से अभिनेत्नी चांदनी ने सलमान के साथ अपने सिने की शुरुआत की। सावन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई थी ,लेकिन इसका फायदा चांदनी को नही मिला । बाद में उन्होंने जयकिशन, इक्के पे इक्का, मिस्टर बांड जैसी दोयम दर्जे की फिल्मों में काम किया, लेकिन इनसे उनका करियर अधिक नही बढ़ सका। वर्ष 1991 में ही अभिनेत्नी रेवती ने भी सलमान खान के साथ फिल्म लव से ¨हदी फिल्मों में अपने सिने कैरियर की शुरुआत की थी। हिंदी फिल्मों में कदम रखने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती थी। फिल्म लव के बाद उन्होंने ¨हदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाने के लिए रात और मुस्कुराहट जैसी कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन सफल नही रही। बाद में रेवती ने हिंदी फिल्मों को छोड़कर दक्षिण की फिल्मों में दोबारा काम करना शुरू कर दिया।
मौजूदा दौर में रेवती निर्देशक के रुप में ¨हदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म सूर्यवंशी से अभिनेत्नी शीबा ने ¨हदी फिल्मों में अपना कैरियर शुरू किया था । हांलाकि इससे पहले उन्होंने एक-दो फिल्मों में अभिनय किया था लेकिन मुख्य अभिनेत्नी के रुप में सूर्यवंशी उनकी पहली फिल्म थी । फिल्म के टिकट खिड़की पर बुरी तरह असफल होने के बाद शीबा को फिल्मों में काम करने का अधिक अवसर नहीं मिला । वर्ष 2003 में प्रदíशत फिल्म तेरे नाम के जरिए अभिनेत्नी भूमिका चावला ने भी सलमान खान के साथ अपने सिने करयिर की शुरूआत की थी । सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई लेकिन सफलता का श्रेय सलमान को अधिक दिया गया। इसके बाद भूमिका चावला ने अभिषेक बच्च्न के साथ रण और अक्षय कुमार के साथ फैमिली जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन दुर्भाग्य से दोनो फिल्में टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। वर्ष 2005 में अभिनेत्नी स्नेहा उल्लाल ने फिल्म लकी नो टाइम फार लव से सलमान खान के साथ अपने सिने कैरियर की शुरुआत की थी । अभिनेत्नी ऐश्वर्या राय से मिलती-जुलती शक्ल के रूप में प्रचारित होने के कारण उन्हें दर्शको का व्यापक समर्थन मिला और फिल्म टिकट खिड़की पर सफल साबित हुई, लेकिन इसके बाद स्नेहा उल्लाल को फिल्मों में काम करने का अवसर नहीं मिला । वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म वीर से अभिनेत्नी जरीन खान ने सलमान खान के साथ अपने सिने कैरियर की शुरुआत की । लेकिन वीर के बाद अबतक जरीन खान को नई फिल्म में काम करने का अवसर नही मिल पाया है ।