शुक्रवार, 6 जून 2014

समागम का नया अंक जारी

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शोधपत्रिका समागम का नया अंक जारी
भोपाल। अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हिन्दी पत्रकारिता का सफर, उसकी उपलब्धि एवं उसकी चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए अंतरराष्‍ट्रीय  मानक की शोध पत्रिका समागम ने अपना ताजा अंक जारी किया है। विगत 14 वर्षों से मीडिया एवं सिनेमा को केन्द्र में रखकर प्रकाशित हो रही मासिक शोध पत्रिका समागम के इस अंक में हिन्दी पत्रकारिता का पहला पत्र उदंत मार्तंड के प्रकाषन से लेकर आधुनिक युग में ट्वीट करती पत्रकारिता का विवेचन किया गया है। इसके अतिरिक्त हिन्दी पत्रकारिता में भाषा के संकट पर भी स्कॉलर ने अपना शोध पत्र लिखा है। विज्ञापन जगत एवं मीडिया के अंतर्सबंधों को रेखांकित करते आलेख सहज ही ध्यान आकर्षित करते हैं। इस आशय की जानकारी शोध पत्रिका के संपादक मनोज कुमार ने दिया। उन्हांेने बताया कि पूर्णकालिक मासिक शोध पत्रिका समागम में देशभर के मीडिया, शिक्षण एवं साहित्य के विशेषज्ञ का जुड़ाव है जिनके मार्गदर्शन में शोध पत्रिका समागम का प्रकाशन निरंतर किया जा रहा है। शोध पत्रिका समागम का जुलाई अंक हिन्दी के अमर कथाकार मुंशी प्रेमचंद को समर्पित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें